Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गनहाउस चोरी काण्ड में तीन गिरफ्तार, राइफल समेत पांच असलहे बरामद

arrested

arrested

एसओजी गंगापार एवं नवाबगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम गत वर्ष गनहाउस में हुई चोरी का खुलासा करते हुए मंगलवार दोपहर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। टीम ने उनके कब्जे से एक राइफल और रिवाल्वर समेत पांच असलहे एवं 107 कारतूस और 17 खोखा व 11 देशी बम बरामद किया है।

उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के हथिगंवा थाना क्षेत्र के परेवा गांव निवासी साकिर पुत्र फजले रब, इसका पड़ोसी रहमान पुत्र छोटे उर्फ रहमत उल्ला और प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के हरिहर गांव निवासी चन्द्रशेखर पटेल पुत्र स्वर्गीय राजकरन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपितों के खिलाफ नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि नवाबगंज के लालगोपालगंज स्थित सुशीला गन हाउस से 09 दिसम्बर 2020 की रात अज्ञात चोर दुकान का दरवाजा तोड़कर पांच रिवाल्वर, तीन दोनाली बन्दूक, एक रायफल अैर 695 कारतूस चोरी कर लिया गया था। इस सम्बन्ध में दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर खुलासे का प्रयास किया जा रहा था।

पूर्व सीएमएस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सरकारी आवास में मिला शव

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस टीम चेकिंग करने में लगी थी। इसी दौरान प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र के नारायणपुर परेवा गांव निवासी मो.रशीद पुत्र जावेद और उसके पांच साथी पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने लगे। इस दौरान पुलिस टीम पीछा करके मो. रशीद को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई।

जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए थे। मो. रश्ीद के खिलाफ थाने में पुलिस टीम पर फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज किया गया। इसी क्रम में पूंछताछ के दौरान गन हाउस में हुई चोरी का खुलासा हो गया और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिस दी गई और उक्त तीन आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version