कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्रान्तर्गत लतवाचट्टी नहर के पास पिकप वाहन से गो वंश को बिहार वध हेतु ले जा रहे दो तस्कर पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में गोली लगने से घायल हो गए। बुधवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पिकअप वाहन, असलहा सहित चार गो वंश की बरामदगी की गई है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बुधवार को बताया कि गोवंश पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तमकुहीराज थाना पुलिस को गोतस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
एसपी ने बताया कि संयुक्त पुलिस टीम को लतवा चट्टी बड़ी नहर के पास से एक पिकअप वाहन आते दिखाई दिया। जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई। जवाबी कार्यवाही (Police Encounter)में अभिषेक यादव उर्फ राकेश पुत्र लल्लन यादव, सिकन्दर यादव पुत्र देवेन्द्र यादव थाना तरया सुजान घायल हो गए।
इनके साथ साथी उपेन्द्र यादव पुत्र मोहन यादव ग्राम गाजीपुर बैरियर थाना तमकुहीराज को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के विरुद्ध धारा 307, गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम व आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, नीरज कुमार राय, प्रभारी स्वाट टीम सुशील कुमार शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह व अमित शर्मा के साथ अन्य कर्मी शामिल रहें।