इटावा। जिले के बकेवर इलाके के नगला परसे गांव में प्रेमी की हत्या में प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrested) करने का पुलिस ने दावा किया है।
एसएसपी संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि नगला परसे गांव में छह मई को लापता हुए 22 साल के अभिषेक दोहरे का शव गांव के ही एक भूसाघर से बरामद किया गया। पुलिस छानबीन में पता चला कि अभिषेक की हत्या में उसकी नाबालिक प्रेमिका, उसके चाचा और माता शामिल है। पुलिस ने गहन छानबीन के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
उन्होने बताया कि हत्या की वारदात से पहले अभिषेक अपने घर से अपनी नाबालिक प्रेमिका से मिलने के निकला था, ऐसा कहा जा रहा है कि एकांत में दोनों के मिलने की सूचना मिलने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने अभिषेक को पकड़ लिया जिसके बाद उसकी पिटाई के बाद हत्या कर दी गई।
हत्या की वारदात में अभिषेक की प्रेमिका उसके चाचा और उसकी मां शामिल रही। पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले डंडे और गला दबाने वाले अगोछे को बरामद कर लिया है।