Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध शराब समेत तीन गिरफ्तार

arrested

फर्रुखाबाद। विधान सभा चुनाव भारी कीमत पर बनाई जा रही अवैध शराब का धंधा करने वाले 03 अभियुक्तों को मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसओजी टीम ने अवैध शराब बनाने का भंडाफोड़ करते हुए लाखों रुपए के राजस्व हानि को उजागर किया।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओजी टीम प्रभारी बलराज भाटी एवं थानाध्यक्ष जहानगंज तथा राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार एवं कांस्टेबल रामू यादव, सर्विलांस आरक्षी अनुराग व विजय की संयुक्त पुलिस टीम ने पूरी सतर्कता के साथ जहानगंज थाना अंतर्गत बसे गांव वेहटा के पास छापा मारकर घेराबंदी की।

पुलिस टीम ने मौके से अवैध शराब बनाने का धन्धा करने वाले शातिर किस्म के अभियुक्त आदित्य दुबे उर्फ सचिन निवासी आवास विकास कस्बा व कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज एवं इसी कोतवाली के गांव बरतिया निवासी शिवपाल जाटव पुत्र हरिराम तथा गांव पेरी गाड़िया दरौरा थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद निवासी गोरेलाल पुत्र रामलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

मौके से संयुक्त पुलिस टीम ने इन धंधे बाजों के पास से 80 लीटर वाली प्लास्टिक कैनों मैं भरा हुआ 32 सौ लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 45 पौवा 200 मिली0 देसी शराब से भरे हुए, 35 सौ नये ढक्कन, 760 खाली पौवा, 262 बब्बर शेर मिरिंडा ब्रांड लेबल, प्लास्टिक की बाल्टी, मग, 01 लीटर प्लास्टिक वाली बोतल में भरा हुआ रंगीन द्रव्य, 03 सेट मोबाइल फोन, मोमबत्ती, माचिस, आधार कार्ड आदि शराब निर्माण करने वाली सामग्री बरामद की है।

बरामद की गई चीजों के बारे में जानकारी देते हुए राजस्व निरीक्षक ने बताया कि इससे 58 हजार क्वाटर शराब बनाई जा सकती है। जिसकी राजस्व कीमत लगभग 40 लाख रुपया होगी। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों का अपराधिक एवं अवैध कृत्यों का विवरण संकलित करने में जुटी पुलिस ने थाना जहानगंज में मुकदमा दर्ज कर तीनों का डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद चालान कर दिया।

Exit mobile version