Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

Fake Currency

Fake Currency

बरेली की बहेड़ी पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड समेत तीन सदस्यों गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब एक लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस अब इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है।

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को यह बताया कि बहेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक गीतेश कपिल ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त शफीक और दौलतराम उत्तराखंड के नानकमत्ता के रहने वाले हैं। इनके पास से 897 सौ-सौ के नकली नोट बरामद हुए।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे दोनों तो मात्र एक जरिया है इसका मास्टरमाइंड उत्तराखंड के सितारगंज निवासी हरविंदर है, जो उन्हें नकली नोट देता है। 30 हजार रुपये के असली नोट देने और वो उन्हें एक लाख रुपये के नकली 100-100 के नोट देता है।

इसके बाद प्रभारी निरीक्षक गीतेश कपिल ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर घर से आरोपित हरविंदर को धर दबोचा। पुलिस को उसके पास से भी 100-100 के नकली नोट मिले है। पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है।

नकली नोटों की तस्करी के मामले में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनका पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी।

Exit mobile version