मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से एक लाख रूपये की जाली करेन्सी (Fake Currency) बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने पीर का बाजार मोड़,सम्भल रोड पर नौशाद खान,रहीस अहमद और मोहम्मद हसीब को एक लाख रूपये के नकली नोटों समेत गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नौशाद के कब्जे से 50 हजार रुपये के नकली नोट व एक मोबाईल,रहीस के कब्जे से 30 हजार रुपये और हसीब के कब्जे से 20 हजार रूपये की जाली करेंसी व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जाली करेन्सी को उनका साथी डॉ नफीस निवासी ग्राम कमालपुर थाना कुन्दरकी ,मुरादाबाद बाहर से मंगाता था। डॉ नफीस से 25 प्रतिशत नकद असली नोटों के बदले जाली करेन्सी प्राप्त करते थे। जिसको वे लोगों को 50 प्रतिशत असली करेन्सी पर बेच देते है। जाली करेन्सी की खरीद फरोख्त करने वाले अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।