Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्मान्तरण के आरोप में तीन पकड़े गए

Arrested

Arrested

मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्रांतर्गत सीखड़ ब्लाॅक के खानपुर गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। आरोप है कि वाराणसी से तीन लोग धर्म परिवर्तन कराने खानपुर गांव पहुंचे। जब गांव के कुछ युवकों को भनक लगी तो उन्होंने तीनों को पकड़ (Arrested) लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वाराणसी निवासी प्रभुनारायण राजभर के साथ राजकुमार व विशाल खानपुर गांव में चंगाई सभा कर रहे थे। गांव वालों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के लोगों को प्रार्थना सभा में बुलाकर उनसे ईसाई धर्म में अपनाने की बात कही जा रही थी। इसकी भनक लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

धर्म परिवर्तन कराने की बात कर रहे लोगों को पकड़ (Arrested) लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से तीन आरोपियों को पकड़ अपने साथ चुनार कोतवाली ले गई और उनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के लोग भी पहुंच गए।

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता अर्जुन प्रसाद दूबे, सुशील त्रिपाठी, धीरेन्द्र कुमार सिंह, इंद्र प्रकाश दूबे व मनोज कुमार सिंह ने इसकी लिखित तहरीर चुनार कोतवाली पर दी।

कोतवाल चुनार त्रिवेणीलाल सेन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। कुछ लोगों को कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाने उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि कुछ महीने पूर्व ऐसी ही एक घटना सीखड़ के गोरैयां गांव में भी प्रकाश में आई थी।

Exit mobile version