सोनभद्र। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोनभद्र जिले के म्योरपुर क्षेत्र में से तीन मादक तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से ट्रक पर लदा 178 किग्रा गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सर्वेश्वरी आश्रम के पास एक संदिग्ध ट्रक को जांच के लिए रोका गया। ट्रक पर से 178 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला निवासी तसीर अंसारी, गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी सूरज चौहान व बुलंदशहर निवासी राज भाटी को गिरफ्तार किया है। एक वांछित अभियुक्त नयी दिल्ली के साउद दिल्ली निवासी बैजनाथ जायसवाल की तलाश में लगी हुई है।
पूछताछ में चालक ने बताया कि वे अवैध गांजा उड़ीसा से ट्रक पर लादकर सोनभद्र के रास्ते गाजियाबाद होते हुए दिल्ली ले जा.रहे थे। इस कार्य के लिए उन लोगों को प्रति चक्कर दस दस हजार रूपये मिलते हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।