Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

24 किलो अवैध गांजे के साथ तीन गिरफ्तार

arrested

जौनपुर। बीते कई दिनों से क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध से बौखलाई मुंगरा बादशाहपुर पुलिस द्वारा बुधवार को ताबड़तोड़ कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जहां एक तरफ पुलिस ने अंतरजनपदीय एटीएम जालसाजों को गिरफ्तार किया तो वहीं दूसरी तरफ बुधवार को ही मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने 24 किलो अवैध गांजे के साथ तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर मय टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुल 24 किलो अवैध गांजा के साथ तीन अभियुक्तों को सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र हाइवे से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में श्यामलाल यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी गौरा थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़,अजय गुप्ता पुत्र रामचन्दर गुप्ता निवासी निर्भयपट्टी थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ व अनूप गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुप्ता निवासी नाथ का पूरा थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ शामिल हैं।

मामले का बुधवार शाम खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह सभी मूलतः प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। इनके अन्य अपराधिक खोजबीन की जा रही है, कड़ी को तलाशा जा रहा है।

यह कहां से और किसके माध्यम से ला रहे हैं इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Exit mobile version