Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

60 लीटर अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

raw liquor

raw liquor

फतेहपुर। जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को देवमई व मुसाफा चौकी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को साठ लीटर अवैध कच्ची शराब (liquor) के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।

बकेवर थाने के अन्तर्गत देवमई चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार त्रिपाठी अपने हमराही सिपाही के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे।

तभी संदिग्ध हालत में मिले अजय पुत्र प्रताप व कृष्ण कुमार पुत्र सुंदर निवासीगण निवासी कंजरन डेरा बिजौली थाना बकेवर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दोनों के पास से दस-दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। वहीं, मुसाफा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार भी क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। तभी उन्होंने भोला पुत्र हीरालाल कंजड़ निवासी कंजरन डेरा बेंता थाना बकेवर के पास से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।

क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत देवमई चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने दो लोगों को 20 लीटर शराब व मुसाफा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने एक व्यक्ति को 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। तीनों के खिलाफ आबकारी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा दिया गया है।

Exit mobile version