Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रतिबंधित दवाइयों के साथ तीन गिरफ्तार

arrested

arrested

मेरठ। शामली जनपद में पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों के साथ दो स्टोर संचालकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस उनसे पूछताछ करके पूरे गिरोह का पता लगाने के प्रयास में जुटी है।

शामली जनपद के एसपी अभिषेक ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि झिंझाना पुलिस ने मेरठ-करनाल नेशनल हाईवे स्थित गांव वेदखेड़ी के गेट के पास चेकिंग के दौरान बाइक और स्कूटी पर जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके पास से प्रतिबंधित दो प्रकार की 7334 नशीली गोलियां, 2640 कैप्सूल और 300 इंजेक्शन बरामद हुए। पकड़े गए लोगों की पहचान विजय निवासी गांव बधेव थाना आदर्श मंडी शामली, शुभम जैन निवासी कस्बा बड़ौत जिला बागपत और बिजेंद्र निवासी मोहल्ला अंसारियान कस्बा ऊन थाना झिंझाना के रूप में हुई।

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शुभम जैन की बड़ौत में विज्ञान मेडिकल एजेंसी है। उसकी आड़ में शुभम दिल्ली से नशीली गोलियां खरीद कर लाता था। इन दवाओं को वह अस्पताल रोड शामली के मेडिकल स्टोर के सेल्समैन विजय को सप्लाई करता था।

विजय इन दवाओं को न्यू शुभम मेडिकल स्टोर झिंझाना के नाबालिग सेल्समैन और रजत मेडिकल स्टोर कस्बा ऊन के संचालक बिजेंद्र को बेचता था। इन मेडिकल स्टोरों पर बरामद दवाओं को महंगे दामों पर बेचा जाता था। पुलिस ने औषधि निरीक्षक को बुलाकर दवाओं के सेंपल भरवाए।

एसपी ने बताया कि रजत मेडिकल स्टोर ऊन और विज्ञान मेडिकल एजेंसी बड़ौत बागपत के लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जा रही है। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा किया। आरोपितों से पूछताछ करके अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version