Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़े तीन

Arrested

arrested

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 10 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनकी पहचान संजय कश्यप (54), विप्लव सिघा (26) और मोहम्मद मरुफ शेख के तौर पर हुई है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शुक्रवार देर शाम इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इनमें से संजय कश्यप बिहार के पटना का रहने वाला है जबकि विप्लव पश्चिम त्रिपुरा का निवासी है। मोहम्मद मरूफ पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कालियाचक थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आज शुक्रवार दोपहर के समय मालदा जिले के इंग्लिश बाजार थाना अंतर्गत बाधापोखरा ट्रक स्टैंड के पास इन तीनों के पहुंचने की सूचना पहले से मिल गई थी।

इसके लिए सिलीगुड़ी और मालदा एसटीएफ यूनिट ने घेराबंदी की। एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों जब यहां पहुंचे तो इन्हें घेरकर धर दबोचा गया। तलाशी लेने पर इनके पास से 530 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

इन्हें मादक पदार्थ कहां से मिले थे और उनके अन्य साथी कौन-कौन हैं इस बारे में पूछताछ हो रही है। इंग्लिश बाजार थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version