गोण्डा। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को अन्तर्जनपदीय जाली नोट (Fake Currency) गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब छह लाख की जाली करेंसी बरामद की।
पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मंगलवार भोर में सोनी गुमटी रेलवे क्रासिंग के पास पुलिस का लोगो लगी एक कार में सवार जाली नोट गिरोह का सरगना ननके अपने दो अन्य साथी नरसिंह और दिलीप संग नगर की ओर आ रहा था कि नगर व एसओजी टीम ने घेराबंदी कर कार सवार ननके ,नरसिंह और दिलीप को बंदी बनाकर उनके पास से नकली पिस्तौल, 95000 की नगदी, उपकरण और पांच लाख 90 हजार के पांच- पांच सौ के जाली नोट (Fake Currency) बरामद कर लिये।
उन्होनें बताया कि बदमाशों में बहराइच जिले के पयागपुर का रहने वाला ननके और धानेपुर का निवासी नरसिंह सगे मामा भांजे है। दोनों अन्य साथियों संग गिरोह बनाकर लोगों से दुगुना करने के नाम पर रकम ऐंठ लेते थे फिर कुछ दिन बाद प्रिंटर से छापकर नकली नोट उन्हें थमा देते थे।
श्री गौतम ने बताया कि लोगों को रकम वापस करते समय गिरोह का एक सदस्य एसओजी प्रभारी बनकर आ धमकता था और असली व नकली दोनों करेंसियां धमकी देकर वापस लेकर चंपत हो जाता था। पकड़े गये गिरोह ने धानेपुर थानाक्षेत्र में आठ लाख की ठगी की थी। इस सिलसिले में पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।