उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर पुलिस ने कछवां इलाके से मिनी ट्रक सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ कुन्तल गांजा बरामद किया, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कछवां थाना पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने सूचना मिलने पर संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए कटका पड़ाव के पास से चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक सवार तीन तस्करों अमेठी निवासी मोतीलाल व साहब प्रसाद तथा छपरा बिहार निवासी रमेश को गिरफ्तार किया । तलाशी के दौरान उनके वाहन से डेढ़ करोड़ कीमत का 08 कुन्तल गांजा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि इस सिलिसले में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।