Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

1 करोड़ की हेरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

smugglers Arrested

smugglers Arrested

गाजीपुर। जिले में अपराध एवं अपराधियों व अवैध तस्करों के विरुद्ध अपने साथियों और स्वॉट टीम के साथ सघन जांच अभियान चला रहे को अचानक मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह को अचानक मुखबिर से सूचना मिली कि 1 व्यक्ति झारखण्ड से बस द्वारा नाजायज हेरोइन लेकर गाजीपुर आया है, जो 3 व्यक्तियों को सुखदेवपुर चौराहे पर सुहवल की ओर से पैदल बेचने के लिए आ रहा है।

इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर को अवगत कराया गया तथा पुलिस बल व मुखबिर खास को लेकर सुखदेवपुर चौराहा से पहले छुप कर खड़े हो गये तथा वहां पहले से मौजूद 3 व्यक्ति मोटर साइकिल से खड़े दिखाई दिये।

मुखबिर खास ने बताया कि यही वे तीनों व्यक्ति है तथा कुछ देर बाद एक व्यक्ति पैदल सुखदेवपुर चौराहे पर सुहवल की ओर से हाथ में एक पीला रंग का बैग लेकर आया तब तक क्षेत्राधिकारी नगर भी मौके पर आ गये। पहले से खडे़ तीनों व्यक्ति आये हुए व्यक्ति को एक कागज में कुछ देने लगे तो मुखबिर खास ने बताया कि साहब यही चारों व्यक्ति है और वहां से हट गया।

तब पुलिस बल ने चारों व्यक्तियों में से 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया जबकि एक मौके से फरार हो गया। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उन्होंने क्रमश: अपना नाम प्रमोद कुमार दागी पुत्र ज्ञान दागी निवासी गिधौर थाना गिधौर जिला चतरा, झारखण्ड, मन्टू चौहान पुत्र हरिहर चौहान निवासी भेलूपुर थाना इटाढ़ी जिला बक्सर, बिहार और हरिशंकर मिश्र पुत्र स्व. बैजनाथ निवासी भेलूपुर थाना इटाढ़ी , जिला बक्सर, बिहार बताया।

पकड़े गये तीनों व्यक्तियों के कब्जे से 01 किलो 50 ग्राम नाजायज हेरोइन व उनके पास से 2 लाख रुपये नगद व जामा तलाशी से 7 हजार रुपये नकद व एक मोटर साइकिल बरामद की गयी। बरामद हेरोइन की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version