Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

1.20 करोड़ की अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

Arrested

Arrested

सोनभद्र। पुलिस ने राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से रविवार को दो ट्रकों पर लदी 1740 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। इस दौरान तीन तस्कर गिरफ्तार (Arrested) हुए। पकड़ी गई शराब को ये लोग पंजाब से बिहार ले जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच व राबर्ट्सगंज थाना पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग अवैध शराब बिहार लेकर जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने सुचना के आधार पर राबर्ट्सगंज ओवर ब्रिज पर घेराबंदी कर अवैध रुप से शराब लेकर जा रहे दो ट्रकों को पकड़। पुलिस टीम ने जब दस्तावेज, बार कोड व क्यूआर कोड की जांच एक्साइज विभाग व सेलटैक्स से करायी तो शराब अवैध निकली।

पुलिस ने पंजाब राज्य के रुपनगर जिला निवासी मेहर सिंह व हिमाचल राज्य के जनपद उना निवासी सूखंवत सिंह व समिर खान को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया की होली के त्योहार को देखते हुए हम अंग्रेजी शराब को अरूणाचल प्रदेश ले जाने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करके बिहार प्रांत में ले जाकर बेचते।

पुलिस ने दो ट्रकों पर लदे 1740 पेटी शराब, चार मोबाइल फोन बरामद किया है। शराब की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ बीस लाख रुपये है। अभियुक्तों के खिलाफ राबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version