Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरी के आभूषणों नगदी व अवैध हथियार सहित तीन चोर गिरफ्तार

Arrested

Three arrested with stolen jewelery

बिजनौर। थाना शहर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को नगदी, चोरी के आभूषण व अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जनवरी 23 में इशरत पत्नी अब्दुल समी निवासी मो. जुहलान शहर बिजनौर ने अपने घर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने जांच टीम गठित कर तफ्तीश शुरू की जिसमें अभियुक्तगण शाकिब आयु 25 वर्ष पुत्र जाकिर निवासी उलाउद्दीनपुर उर्फ जन्दरपुर थाना शहर कोतवाली बिजनौर, शहजान आयु 22 वर्ष पुत्र स्व. नसीम अहमद निवासी शादीपुर डल्ला थाना शहर कोतवाली बिजनौर, शहनवाज आयु 23 वर्ष पुत्र बाबू निवासी मण्डावली सैदू थाना शहर कोतवाली बिजनौर के नाम प्रकाश में आए।

पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर मण्डावर रोड पर आरटीओ कार्यलय के निकट चौराहे से साकिब ,शहनवाज व शहजान को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से पुलिस ने एक अदद तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो चाकू, चार चूड़ी पीली धातु, एक कंठी पीली धातु, 15 जोड़ी पायल सफेद धातु, एक कुल्ला पेटी सफेद धातु,13 जोड़ी बिछुवे, 3 सिक्के सफेद धातु, 5 कुंडल सफेद धातु, 2 जोड़ी पाजेब सफेद धातु, 4 अंगूठी सफेद धातु, 6800 रुपये नगदी बरामद किये गए हैं।

Exit mobile version