उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने मंगलवार को बताया कि बेलहर थाना क्षेत्र के ग्राम कैथवलिया निवासी तीन युवक धीरेंद्र (24), रामकेश (23) और रोहित (21) बाइक से खलीलाबाद से बस्ती की ओर जा रहे थे।
एनएच 28 पर ग्राम बूधाकला के निकट एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया जिससे तीनों युवक बाइक सहित सड़क पर गिर गए। उन्हें सिर तथा अन्य अंगों में गंभीर चोटें आईं और तीनों ही घायलों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उन्होने बताया कि कार की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।