झांसी। बीती देर रात्रि कोतवाली पुलिस अपराध और वांछितों की तलाश में थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में बड़े स्तर पर सट्टे का कारोबार चल रहा है।
सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर तीन सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए सात लाख से अधिक की नकदी और मोबाइल फोन बरामद किये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली तुलसी राम पांडेय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में बीती देर रात्रि अपराध एवं वांछित अपराधियों की तलाश में थे। तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि सीसी गोदाम के सामने वाली गली में दीपक गुप्ता के मकान मे मोबाइल के द्वारा सट्टा खेला जा रहा है।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा तलाशी वारण्ट लेकर पुलिस बल ने बताये गये मकान की घेराबन्दी करते हुए गेट में धक्का मारते हुए मकान में प्रवेश कर किया। कमरे से दीपक गुप्ता निवासी मास्टर कालोनी बड़ागांव गेट बाहर थाना कोतवाली, शुभम उपाध्याय निवासी तिलयानी बजरिया व मोहन मकराडिया निवासी टकसाल मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया।
मौके से पुलिस ने सट्टा खेलने मे प्रयुक्त दो बन्डल माल बरामद हुआ, जिसमे पहले बन्डल मे 695000 रुपये व 05 अदद एन्ड्रायड फोन व दूसरे बन्डल में जामा तलाशी 40 हजार रुपये सहित कुल 7,35000 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।