Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन भाईयों ने युवक को पीट पीटकर मार डाला, उधार का पैसा बना हत्या की वजह

हत्या

तीन भाईयों ने युवक को पीट पीटकर मार डाला

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के बेनीगंज क्षेत्र में मंगलवार को उधार का रूपया मांगने गये एक व्यक्ति की तीन भाईयों ने मिलकर पीट पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहाँ बताया की बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी आसाराम ने गांव के ही मेवाराम को तीन सौ रुपए, उसके सगे भाई ने नेकराम को सात सौ रुपए और तीसरे भाई रोशन को डेढ़ सौ रुपए उधार दिए थे। इन रुपयों को वापस मांगने आशाराम आज उनके घर पहुंचा।

बीवी-बेटी के साथ बीच पर मस्ती कर रहे रोहित शर्मा हुये ट्रोल

उधार के पैसे वापस मांगने पर तीनों भाइयों ने लौटाने से मना कर दिया। जिसको लेकर इन लोगों की आपस में कहासुनी होने लगी।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान तीनों भाइयों ने लाठी डंडे लेकर आसाराम की जमकर पिटाई करना शुरू कर दी जिससे वह गभीर रूप से धायल हो गया। तीनों सगे भाइयों के हमले से घायल आसाराम को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अभी से करा लें रजिस्ट्रेशन

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या करने के बाद भाग रहे तीनों सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है

Exit mobile version