Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुठभेड़ में तीन गौकश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Arrested

Arrested

शाहजहांपुर। थाना मदनापुर क्षेत्र में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गौकशों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार व कारतूस और पशु काटने के उपकरण बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि शनिवार को मुखबिरी ने गौतस्करों के बारे में पुलिस को सूचना दी। जिसपर पुलिस टीम गौतस्करों को पकड़ने पहुंची। इस दौरान थाना मदनापुर क्षेत्र के रजपुरा में एक बन्द दुकान के पास गौकशों से पुलिस टीम की मुठभेड हो गई।

गौकशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने बचाव किया और जैसे-तैसे घेराबन्दी कर तीन गौकशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गौकश बरेली के रहने वाले वसीम उर्फ चुटिया, बुलेरो उर्फ कल्लू तथा शारिक है। जिनके कब्जे से टीम को अवैध हथियार व कारतूस, तीस हजार रुपये व पशु काटने के उपकरण आदि बरामद हुए हैं।

एसएसपी ने बताया कि पुछताछ में गौकशों ने कटरा क्षेत्र और तिलहर क्षेत्र के हाजी नगला गांव में हुई गौकशी की घटनाओं को कबूला है। गौकशों ने पुछताछ में बताया कि उनका सरगना जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के धौला टाण्डा निवासी राजू है। राजू वर्ना गाड़ी का इस्तेमाल गौकशी की घटनाओं की अंजाम देने के लिए किया जाता है।

सड़कों व खेतों में घूमने वाले निराश्रित गौवंशों को यह लोग निशाना बनाते और सुनसान स्थान पर ले जाकर गोवंशों का वधकर उनका मांस बरेली में अच्छी कीमत में बेच देते हैं। गौकशों को जिस वक्त गिरफ्तार किया गया, उस वक्त ये लोग राजू का इन्तेजार कर रहे थे।

Exit mobile version