उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहठी गांव मे विषाक्त मिठाई खाने से अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। वहीं दो लोगों की हालत में सुधार हुई तो तो दोनों बिना किसी को बताए सीएचसी से चले गए। बीमार लोगों को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
तरहठी गांव निवासी वकील वनवासी की बहन उषा निवासी जंघई बाजार रक्षाबंधन के दिन मायके आई थी। साथ में भाई के लिए मिठाई भी लाई थी। रक्षाबंधन के दूसरे दिन सोमवार की शाम और मंगलवार सुबह मिठाई खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी और दस्त शुरू हो गया।
कुछ ही देर में सजनी (6) पुत्री राजू बनवासी, किशन (5) पुत्र चौधरी बनवासी निवासी गजाधरपुर जंघई और सुनील (5) पुत्र वकील निवासी तरहठी की हालत ज्यादा बिगड़ गई। सभी को आननफानन मुंगराबादशाहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। रात तक एक-एक कर तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है।
शिक्षा विभाग के बाहर 5 शिक्षिकाओं ने खाया जहर, दो की हालत गंभीर
इसके अलावा अमृता (56) व संतलाल की भी हालत बिगड़ने पर उन्हे मंगलवार की देर रात अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान ही वह फरार हो गए।
इस बाबत प्रभारी चिकित्साधिकारी आरपी सिंह का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग से बच्चों की मौत हुई है। मिठाई खराब हो गई थी, जिसे परिजनों ने खा लिया था।