मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में सोमवार को दो सगे भाइयों समेत एक ही परिवार के तीन बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने (Drowning) से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रसूलपुर दभेड़ी गांव निवासी हुसैन और उसका भाई आरिफ मजदूरी करते हैं। दोनों भाइयों का परिवार एक ही घर में रहता है। आज हुसैन का पुत्र असद (8) और उसका फैसल (6) के अलावा आरिफ का पुत्र एहसान (19) घर से बाहर खेलने के लिए निकले थे
परिजनों के अनुसार तीनो बच्चे गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित एक भट्टे पर खेलने गए थे। ईंट भट्ठे पर पथेर के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरा हुआ था। खेलते-खेलते एक बच्चा गड्ढे में फिसल कर गिर गया जिसे बचाने के चक्कर में दो अन्य बच्चे भी डूब (Drowning) गए।
हालांकि घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी अभी सामने नहीं आया है लेकिन परिजनों ने तीनों बच्चों के गड्ढे में डूब के मरने की पुष्टि करते हुए किसी भी पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया।