पीलीभीत। जिले के अमरिया क्षेत्र में भट्ठे पर ईंट की पथाई के लिए खोदे गए गड्डे में डूबने (Drowning) से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत (Death) हो गई। यह दर्दनाक घटना मंगलवार शाम को हुई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया। सूचना के बाद पुलिस के साथ प्रशासनिक अफसरों ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया। घटना को लेकर अफसर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
थाना अमरिया क्षेत्र के गांव कैंचू टांडा निवासी भूराशाह का पुत्र मुस्तकीम (14), नाजिम का पुत्र अयान (8) और छोटन का पुत्र रानू (10) और सानू मंगलवार शाम करीब चार बजे गांव के पास में स्थित ईंट भट्ठे के गड्ढे में नहाने के लिए गए थे। गड्ढे की गहराई अधिक होने के कारण चारों बचचे डूबने (Drowning) लगे। पड़ोस में ही खेत पर काम कर रहे युवक ने बच्चों को डूबता देखा तो वो उन्हें बचाने के लिए उतर गया।
युवक ने सानू को तो बचा लिया, लेकिन अन्य तीन बच्चे गड्डे में डूब गए। सूचना पर पहुंचे गांववालों की मदद से तीनों बच्चों को उसमें से निकाला गया। इसके बाद उन्हें सीएचसी अमरिया ले जाया गया, जहां तीनों बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगते ही गांव के आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद परिवार के लोगों ने हंगमा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स व प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया।
योगी सरकार 17 जुलाई से शुरू करेगी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा
बताया जा रहा है कि तीनों बच्चें एक ही परिवार के सगे भाइयों के बच्चे थे। तीनों आपस में चचेरे तहेरे भाई है। घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसर गया। अयान तीन बहनों में सबसे बड़ा है। उसकी तीनों बहनें उससे छोटी है। हादसे के बाद से मां शहनाज बेसुध से हो गई है। पिता के चेहरे पर भी बेटे की मौत का दर्द साफ झलक रहा था।
सीओ सदर डॉ. प्रतीक दहिया ने बताया कि परिवार वालों की तरफ से तहरीर नहीं आई है। शवों को सीलकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।