बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा नगर क्षेत्र के कब्रिस्तान में स्थित तालाब में स्नान के दौरान मंगलवार को तीन बालकों की डूबने (Drowning) से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर क्षेत्र में शीशम वाला कब्रिस्तान है। कब्रिस्तान में एक तालाब बना हुआ है, जिसमें पानी भरा है। मंगलवार को गर्मी अधिक होने पर नानपारा नगर क्षेत्र के मोहल्ला कहारन टोला निवासी गोलू (08), बादल (07) कुचबंधिया टोला निवासी और अमित (03) स्नान करने के लिए कब्रिस्तान स्थित तालाब में गए।
तीनों तालाब के पानी में डूब (Drowning) गए। सभी बालकों की मौत हो गई। कुछ देर बाद परिवार के लोग तलाश करते वहां पहुंचे तो तीनों के शव पानी में पड़ा देखा।
घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार, कोतवाल हेमंत कुमार गौड़, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल वहीद समेत अन्य पहुंचे हैं। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। नहीं तो पंचायत नामा के बाद परिवार को शव सौंप दिया जाएगा।