Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिट्टी का टीला धसकने से चार बच्चे दबे, तीन की मौत

The entire family was found dead

The entire family was found dead

इटावा। बढ़पुरा क्षेत्र के गुलाब की गाड़िया गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गांव में मिट्टी की करार गिरने से उसमें चार बच्चे दब गए, जिनमें से तीन की मौत (Died) हो गई जबकि एक बच्चा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि जानवी (9) पुत्री बबलू, सोनाक्षी (7) पुत्री दीपचंद, कृष्णा (8) पुत्र करन सिंह की मौत हुई है। अनुष्का (9) पुत्री ब्रजेश घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीण सर्वेश ने बताया कि ये चारों बच्चे घर को लीपने के लिए गांव के ही बड़े टीले से मिट्टी खोदने गए थे। तभी मिट्टी का टीला धंसक गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version