बांदा। जिले के अतर्रा में शनिवार को खेत में भैंस चरा रहे तीन बच्चों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई । दो अन्य साथी गाज की आवाज से गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया तथा दो बच्चों के मामूली चोटें आई हैं।
थाना अतर्रा क्षेत्र निवासी किसान बाबू के पुत्र विनोद (8), रामनारायण का पुत्र शिवपूजन (19) एवं राम भरोसी का पुत्र कमलेश (12) प्रतिदिन की भांति घर से कुछ दूर बटाई के खेतों पर दोपहर के समय भैंसों को चराने गए हुए थे।
शार्ट सर्किट से कमरे में लगी आग, महिला समेत दो मासूम बच्चो की जलकर मौत
रिमझिम बारिश होने की वजह से तीनों साथी खेतों के किनारे लगे बबूल के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। बाकी 2 साथी अखिलेश (14) पुत्र भोला एवं आशीष (11) पुत्र भैरमदीन कुछ दूर पर लगे दूसरे पेड़ के नीचे खड़े हो गए।
अचानक बिजली गिर जाने के कारण बबूल के पेड़ के नीचे खड़े विनोद, राजा उर्फ शिवपूजन एवं कमलेश गिरकर बेहोश हो गए। शेष 2 साथी अखिलेश एवं आशीष भी गाज की आवाज से गश खाकर गिर पड़े। खेतों पर मौजूद किसानों ने आनन-फानन बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी।