रूस में मॉस्को के ओडिन्टसोव स्थित एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गयी। रूसी आपात मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ओडिन्टसोव शहर के निकोल्स्कया अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति अवरुद्ध हो जाने से यहां भर्ती तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गयी।
इस बीच, रूस के एक हेल्थ वॉचडाग ने कहा है कि ओडिन्टसोव अस्पताल में हुई इस घटना की जांच की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन की पवित्रता पर उठाया सवाल
दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन ने पुष्टि की है कि ऑक्सीजन आपूर्ति 12 मिनट के लिए बाधित हुई लेकिन इसकी वजह से मरीजों की मौत होने का खंडन भी किया और कहा कि कोरोना मरीजों की मौत उनकी हालत बिगड़ने के बाद हुई है।