Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड में तीन गौतस्कर गिरफ्तार

Three thugs were arrested and sent to jail

Three thugs were arrested and sent to jail

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस और अंतरराज्यीय गौतस्कर गिरोह के बीच शुक्रवार दोपहर के बीच मुठभेड़ (Encounter) के दौरान गोली लगने से घायल हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया जबकि दो फरार हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना सैदनगली पुलिस की चैकिंग चल रही थी। इसी दौरान ढक्का फिरोजाबाद नहर की पटरी पर दोपहर लगभग एक बजे सामने से संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार सामने से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया तो कार को नहर की पटरी पर दौड़ा दिया।

पुलिस द्वारा कार का पीछा करने के दौरान कुछ दूरी पर पर जाकर अनियंत्रित होकर साईड में टकरा गई,पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिससे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने कार में सवार पांच बदमाशों से तीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया इस दौरान दो बदमाश फरार हो गए हैं।

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बरामद स्विफ्ट कार की तलाशी ली तो डिग्गी में क्रूरतम तरीके से रस्सी में बंधा एक जीवित गौवंश बछड़े सहित एक 12 बोर अवैध तमंचा,खोखा व जिंदा कारतूस दो अवैध चाकू गौकशी के उपकरण, घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों में मोहसिन निवासी मौहल्ला लालबाग कस्बा व थाना हसनपुर,ताबिर हुसैन व सोनू निवासीगण ग्राम बुढ़नपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा के नाम सामने आए हैं। घायल मोहसिन जिलाबदर और शातिर हिस्ट्रीशीटर है, उसके खिलाफ लूट गौकशी जैसे 11 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि गौवंश बछड़े का जंगल में वध करने के लिए ले जा रहे थे। बताया कि संगठित तरीके से अंतरराज्यीय गौतस्कर गिरोह के सदस्य गौवंशीय पशुओं का अवैध कटान कर मांस दिल्ली आदि स्थानों पर ले जाकर बेचते हैं।

Exit mobile version