Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कटप्पा को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, तीन गिरफ्तार

police encounter

कुशीनगर। जिले के सक्रिय 25 हजार के इनामी गौ तस्कर कटप्पा उर्फ सलीम को शुक्रवार भोर पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में धर दबोचा गया। मुठभेड़ (Police Encounter) के दौरान उसके पैर में गोली लगी है।

उसके पास से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन, बाइक, असलहा व चाकू आदि बरामद किया है। उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पत्रकारों को इस आशय की जानकारी दी। जिला के पटहेरवा थाना के लक्ष्मीपुर बाबू गांव के निवासी इदरीश के पुत्र सलीम के तुर्कपट्टी के रजवाबर पुल के पास होने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। पुलिस को देखते ही सलीम व उसके साथियों ने भागते हुए गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में सलीम पुलिस की गोली से घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सलीम के ऊपर हत्या के प्रयास व गौ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। पीपीगंज गोरखपुर का राजेश पुत्र सुभाष व कसया का समसाद पुत्र नसरुल्लाह मामले में वांछित हैं। इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएचओ पडरौना आर पी सिंह, स्वाट प्रभारी अमित शर्मा, थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह ने गिरफ्तारी व बरामदगी में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

Exit mobile version