भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप गुंडा एक्ट के तहत शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल तीन अभियुक्त जिला बदर (Jila Badar) किए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर, मनबढ व अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में जनपद के थाना औराई से दो व कोईरौना क्षेत्र से एक अभियुक्त को जिलाबदर (Jila Badar) किया गया।
बताया कि विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए आमजन के साथ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी देने व चोरी जैसे अपराधों के द्वारा सामान्य जनता में भय एवं आतंक व्याप्त कर गुण्डा गर्दी करने वाले तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप कार्रवाई की गई है।
शुक्रवार को विशाल सिंह, जिला मजिस्ट्रेट भदोही द्वारा यूपी गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत 06 माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया।