Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जंगल में हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, पेट्रोल-पंप लूट का था आरोप

Two shooter encounter

Two shooter encounter

उत्तर प्रदेश में शामली शहर के सुभाष ज्वैलर्स पर फायरिंग व गांव में पेट्रोल पंप पर लूट के आरोपी तीन बदमाशों को पुलिस ने आज कांधला क्षेत्र के गांव खंदरावली के जंगलों में मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक व कार भी बरामद की है। बदमाशों ने सहारनपुर में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

शनिवार की देर शाम शहर के सुभाष ज्वैलर्स पर पहुंचकर लूटपाट का प्रयास किया था लेकिन लोगों के शोर मचाने पर बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए थे। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की थी लेकिन वे हत्थे नहीं चढ पाए थे।

NRHM घोटाले के आरोपी सपा के पूर्व विधायक के घर CBI ने नोटिस चस्पा किया

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने भी घटना की जानकारी ली थी, लेकिन उक्त बदमाशों ने थोडी देर बाद ही गांव सिम्भालका स्थित पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर से हजारों रुपये की नकदी लूट ली । पुलिस ने भी सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश की और खोज निकाला । रविवार को सभी को घेर लिया गया । बदमाशों की संख्या का आंकलन करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली गई ।

सुकीर्ति माधव बड़ी संख्य में पुलिस बल और पीएसी के दो ट्रक भी पहुंच गए। पुलिस फोर्स ने जैसे ही खेत में छिपे बदमाशों को आत्मसमर्पण करने को कहा, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी जिसमें पैर में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए जबकि दो बदमाश खेतों के रास्ते से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को कांधला के चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Exit mobile version