उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस ने नारखी क्षेत्र से पकौड़ी गिरोह के सरगना समेत तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सेना के वाहन से चोरी किए गये हथियार बरामद कर लिए।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नारखी पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर चिलर के पास बदमाशों की घेरा बन्दी की, तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान तीन शातिर बदमाशों अजय उर्फ पकौडी,हनी उर्फ प्रदीप कुमार और रवि को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे व निशादेही पर चोरी की 09 मैगजीन इन्सास, 180 कारतूस इन्सास, तीन तमंचे और कारतूसों के अलावा टैम्पो आदि बरामद किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। इन बदमाशों ने 07/08 फरवरी की रात में एनएच-2 बाईपास के किनारे खड़ी सेना के प्राइवेट गाड़ी से 09 मैगजीन इन्सास और 180 कारतूस चोरी की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना नारखी पर मामला दर्ज कराया था। घटना के खुलासे के प्रयास किये जा रहे थे, गिरफ्तार बदमाशों से बरामद 09 मैगजीन इन्सास सरकारी व 180 कारतूस इन्सास घटना से सम्बन्धित है।
आंदोलनकारी किसानों के लिए गाजीपुर बार्डर पर खाद्य सामग्री भेजी गई
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अजय उर्फ पकौड़ी (गिरोह का सरगना) के विरूद्ध फिरोजाबाद, आगरा, इटावा के विभिन्न थानो में चोरी, लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 21 अभियोग एवं अभियुक्त रवि के विरूद्ध फिरोजाबाद के विभिन्न थानो में चोरी, हत्या, एनडीपीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 5 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया ।