उत्तर प्रदेश की अमेठी पुलिस ने आज मुठभेड़ में दो इनामी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी एवं बदमाश घायल हो गया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेठी पुलिस ने क्राइम ब्रान्च की टीम के साथ संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर अन्तू रोड खैराना पर मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाशो ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिसमें मुख्य आरक्षी सोनू यादव घायल हो गया।
कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलने से रोकें राज्य : पीएम मोदी
पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में इनामी अपराधी कन्हैयालाल गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उसके इनामी साथी सुनील के अलावा संदीप को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस बरामद हुये। घायलो को अस्पताल भेज दिया गया है।गिरफ्तार बदमाश थाना अमेठी पर दर्ज मामले में वाॅछित चल रहे थे, जिसमें कन्हैयालाल की गिरफ्तारी पर 25 और सुनील की गिरफ्तारी पर 12 हजार रूपये का इनाम घोषित है। घायल को छोड़ दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया।