उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार की देर रात रात्रि चेकिंग के दौरान कोतवाली नगर के रामलीला मैदान में बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक पुलिस कांस्टेबल व तीन बदमाश घायल हो गए।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने आज यहां कहा कि मुठभेड़ में गोली लगने से कांस्टेबल कृष्ण कांत, बदमाश पुनीत सोनी, सुभम जायसवाल और फहीम सिद्दीकी घायल हुआ है ।
यूपी में कोविड-19 की रिकवरी दर 97 प्रतिशत के पर, सीएम योगी संतुष्ट
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बदमाशों के पास से ३ तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है।