Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऐश्वर्या राय के फर्जी पासपोर्ट के साथ तीन विदेशी गिरफ्तार, करोड़ों के नकली डॉलर बरामद

cyber criminals

cyber criminals

नोएडा। नोएडा पुलिस ने तीन विदेशी साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से असली तीन हजार अमेरिकी डॉलर, 13 लाख मूल्य के नकली अमेरिकी डॉलर और 10 हजार 500 पाउंड बरामद किए हैं। साथ ही आरोपी के पास से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट, छह मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, प्रिंटर, पेन ड्राइव और 3 कारें बरामद की हैं।

पुलिस के मुताबिक, ये शातिर अपराधी (Cyber Criminals) अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर अपराध करते थे। ये लोगों को फेसबुक फ्रेंड बनकर और कस्टम अधिकारी बनकर ठगी के साथ साइबर अपराध को अंजाम देते थे।

ऐसे ही थाना बीटा-2 के रहने रिटायर्ड कर्नल को निशाना बनाया गया था। कर्नल ने शिकायत में बताया था कि कैंसर की दवा मंगाने के नाम पर उनके साथ 1 करोड़ 81 लाख रुपए की ठगी हुई थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को धर दबोचा।

नोएडा से गिरफ्तार किए गए अपराधी

पुलिस के पकड़ में आए आरोपियों की पहचान इके उफेरेमवुकवे (Eke Uferemvukwe), एडविन कॉलिन्स (Adwin collines) और ओकोलिओ डैमिओन (Okoloi Damion) के रूप में की गई है। पुलिस ने इनको ग्रेटर नोएडा के रामपुर मार्केट के पास से गिरफ्तार किया है।

कई तरह से वारदातों को देते थे अंजाम

आरोपी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी का फर्जी पासपोर्ट बनाने का भी काम करते थे। ये शातिर अपराधी देश के अलग-अलग हिस्सों में साइबर अपराध को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि ये अपराधी कई तरह की वारदातों जैसे मेट्रोमोनियल साइट, डेटिंग एप के माध्यम से लोगों को जाल में फंसाते थे।

GRP के लॉकअप में चोरी के आरोपी ने खुद को लगाई आग, थाना प्रभारी निलंबित

इसके अलावा लॉटरी फ्रॉड, फेसबुक फ्रेंड बनकर फ्रॉड, विदेश से पार्सल भेजने के नाम पर कस्टम अधिकारी बनकर ठगी और साइबर अपराध को शातिराना तरीकों से अंजाम देते थे। नामचीन विदेशी फार्मा कंपनी के प्रतिनिधि बनकर लोगों को जड़ी-बूटी सस्ती दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का प्रलोभन देकर भी ठगी करते थे। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version