मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका दिल्ली दौरा रद्द हो गया है। दिल्ली में तीरथ सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले थे।
पूर्व कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 24 मार्च तक दिल्ली प्रवास पर रहने वाले थे लेकिन दिल्ली निकलने से पहले सीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और दौरा फिलहाल रद्द करना पड़ा है।
गौर हो कि दिल्ली पहुंचकर सीएम पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्रियों को कुंभ मेला में आने का निमंत्रण देने वाले थे। इसके अलावा सीएम तीरथ उत्तराखंड में चुनावी वर्ष, कुंभ मेले का आयोजन, चारधाम यात्रा की तैयारी, चारधाम ऑल वेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से संबंधित मसलों समेत कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के स्तर पर किए जा रहे उपायों की जानकारी भी देने वाले थे। फिलहाल ये कार्यक्रम उनके स्वस्थ होने तक स्थगित हो गया है।
उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज, तेज हवा के साथ बारिश और हिमपात
सीएम तीरथ ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। कुछ दिनों पहले ही सीएम तीरथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संपर्क में आए थे। ओम बिरला भी एक दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गये हैं, उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है।