Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रेन चालकों के तीन दिवसीय हड़ताल की वजह से यातायात प्रभावित

Strike

Train Drivers Strike

बर्लिन। जर्मनी में ट्रेन चालक (Train Drivers) बुधवार से तीन दिनों की हड़ताल (Strike) पर चले गये, जिससे देश भर में यात्री परिवहन बुरी तरह बाधित हो गया।

मालगाड़ियों का परिचालन मंगलवार रात से ही ठप है। हड़ताल (Strike) के दौरान जर्मन राष्ट्रीय रेलवे कंपनी डॉयचे बान आपातकालीन सेवा चला रही है, लेकिन लंबी दूरी की पांच में से केवल एक ट्रेन ही चल सकेगी। राष्ट्रीय रेल ऑपरेटर के एक प्रवक्ता ने कहा, “क्षेत्रीय परिवहन भी बड़े पैमाने पर कम हो गया है।”

जर्मन लोकोमोटिव ड्राइवर्स यूनियन (जीडीएल) वेतन मुआवजे के साथ काम के घंटों को घटाकर चार दिनों में 35 घंटे करने और प्रति माह 555 यूरो (605 अमेरिकी डॉलर) की वेतन वृद्धि की मांग कर रहा है।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शामिल होंगे लाल कृष्ण आडवाणी

गौरतलब है कि नवंबर में डॉयचे बान द्वारा की गई 11 प्रतिशत वेतन वृद्धि की पेशकश को बिना किसी बातचीत के अस्वीकार कर दिया गया था।

डॉयचे बान के नियोक्ता संघ एजीवी मूव के प्रबंध निदेशक फ्लोरियन वेह ने कहा, “जीडीएल अपनी मांगों को एक-एक करके आगे बढ़ाना चाहता है, अन्यथा यह हड़ताल  पर चला जाएगा, लेकिन सामूहिक सौदेबाजी इस तरह काम नहीं करती। हम आगे बढ़ चुके हैं, अब जीडीएल की बारी है।”

Exit mobile version