Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सस्ते में सोना खरीदने के लिए बचे हैं तीन दिन, ऐसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली| मोदी सरकार की सोने में निवेश की स्कीम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के लिए तीन दिन का समय बचा है। सरकार ने 12 अक्टूबर से स्कीम शुरू की थी जो शुक्रवार 16 अक्टूबर को खत्म हो रही है। मोदी सरकार निवेशकों की इस स्कीम के जरिये मार्केट प्राइस से कम दाम में सोने में निवेश करने का मौका देती है।

अगर कल के 13 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में बिक रहे सोने के औसत मूल्य से तुलना करें तो यह आपको 637 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। कल 24 कैरेट सोने का मूल्य 51147 रुपये है जबकि सरकार आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रूप में 50510 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से निवेश का मौका दे रही है।

एटीएम में कई बार ट्रांजेक्शन फेल होने पर खाते से कट सकता है पैसा, यहां करें शिकायत

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रूप में मिलने वाले इस सोने का भाव बढ़ने का लाभ निवेशक को तो मिलता ही है, साथ ही उन्हें इन्वेस्टमेंट रकम पर 2.5 फीसद का गारंटीड फिक्स्ड ​इंटरेस्ट भी मिलता है। बता दें भौतिक सोने की मांग को कम करने और वित्तीय बचत में घरेलू बचत के एक हिस्से को स्थानांतरित करने के उद्देश्य से 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना शुरू की गई थी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना भारत सरकार ने सबसे पहले 30 अक्टूबर 2015 को लॉन्च किया गया था। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के अब तक 40 ट्रेंच हो चुके हैं।

पांच साल पहले जिन्होंने इस बॉन्ड में निवेश किया होगा, उनकी रकम अब दोगुनी हो गई है। 30 नवंबर 2015 को सरकार ने 2684 रुपये प्रति ग्राम यानी 26840 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी किया था। वैसे तो इसकी मैच्योरिटी 30 नवंबर 2023 को पूरी होगी, लेकिन 30 नवंबर 2020 से निवेशक पैसा निकाल सकते हैं।

Exit mobile version