Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन की मौत, 11 घायल

lightning

lightning

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रविवार को आकाशीय बिजली (Lightning) की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा इस प्राकृतिक हादसे में 11 लोग झुलस गये।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण राय ने बताया कि आकाशीय बिजली के चपेट में आने से रूद्रपुर तहसील के ग्राम हड़हा में पंकज यादव(17) की मौत हो गई तथा इस हादसे में 10 लोग झुलस गये है। इनमें से छह की हालत सामान्य है तथा चार लोगों का उपचार गोरखपुर जिले के गगहा स्वास्थ्य केन्द्र पर हो रहा है।

उन्होंने बताया कि भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के ग्राम कल्यानी में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से संदीप(20) की मौत हो गई तथा एक महिला माया देबी घायल हैं। जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

एडीएम वित्त श्री राय ने बताया कि शनिवार की रात में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बरहज तहसील क्षेत्र में प्रहलाद सोनकर(16) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट शासन को कर दिया गया है और मृतकों को सरकारी सहायता जल्द से जल्द मुहैया करा दी जायेगी।

Exit mobile version