Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ड्राइविंग सीख रहे युवक की कुएं में गिरी कार, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

Three died as car fell into a well

Three died as car fell into a well

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी पुलिस थाना अंतर्गत बालभारती मैदान के पास कार (Car) सीख रहे युवक की कार कुएं में गिर गई। जिससे कार में सवार दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। सूचना लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सहित युवकों के शवों को बाहर निकलवाया।

बुटीबोरी पुलिस थाने के इन्स्पेक्टर प्रताप भोसले ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात को हुई। एक कार में तीन युवक सवार थे। जिसमें से एक युवक कार सीख रहा था। तभी अचानक कार (Car) की रफ्तार तेज हुई और कार अनियंत्रित होकर मैदान के पास वाले कुएं में गिर गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद कार बाहर निकाली गई। साथ ही युवकों के शवों को भी बाहर निकलवाया गया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मृतक युवक के नाम सुरज चव्हाण, साजन चव्हाण और संदीप चव्हाण बताए जा रहे हैं। सुरज और साजन दोनों सगे भाई हैं। जबकि संदीप, सूरज का दोस्त था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच अन्य एंगल से भी कर रही है। वहीं, इस घटना से गांव में मातम फैल गया है।

Exit mobile version