गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को राप्ती नदी (Rapti River) में तीन किशोरों की डूब कर मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि सहजनता थाना क्षेत्र निवासी दिव्यांशू सिंह, आर एन शर्मा और शिवम पासवान राप्ती नदी (Rapti River) में आज स्नान करने गये हुए थे कि गहरे पानी में चले जाने से तीनों मित्रों की डूबकर मृत्यु हो गयी।
गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शवों को नदी से बाहर निकाला।
मृतकों में एक पूर्व मंत्री देव नारायण सिंह उर्फ जी एम सिंह का भतीजा बताया जाता है।