मीरजापुर। विंध्याचल के परशुराम घाट पर सोमवार की दोपहर गंगा नदी में स्नान करते समय तीन किशोरों की नदी में डूब (drowning) जाने से मौत हो गई। पुत्री के मुडंन संस्कार में अम्बेडकर नगर के जैदपुरा थाना क्षेत्र के नेवादा गांव से आया था 11 लोगों का दल।
अम्बेडकर नगर के नेवादा गांव निवासी बलराम यादव की पुत्री के मंड़न संस्कार के लिए पांच महिलाओं समेत 11 लोग सोमवार की दोपहर निजी साधन से विंध्यालच आए थे। किराए पर कमरा लेकर सभी ने मां को चढ़ाने के लिए प्रसाद बनाया और सभी परशुराम घाट स्थित गंगा नदी में स्नान करने गए।
स्नान करने के दौरान वैरिकेटिंग को पार कर दल के तीन किशोर अमन यादव (16) पुत्र अमरजीत यादव, शक्ति यादव (17) पुत्र इंद्रजीत यादव व वैभव उर्फ लकी यादव (16) पुत्र संत कुमार यादव गहरे पानी में चले गए और नदी में डूब (drowning) गए। घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें डूबते देख शोर मचाना शुरू किया।
वहां मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों किशोरों को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने सभी को विंध्याचल स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सक डा. अजीत मौर्या ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष विनीत राय ने बताया कि परशुराम घाट पर भी नदी में बैरिकेडिंग लगा हुआ है। बैरिकेडिंग के अंदर नहाएंगे तो कमर तक पानी है। बैरिकेडिंग के बाहर जाने पर 25 फीट गहरा है। ये लोग बैरिकेडिंग के बाहर जाकर नहा रहे थे।
स्थानीय लोगों का आरोप लगाया कि विंध्याचल में लगभग दो दर्जन एनडीआरएफ टीम की ड्यूटी लगी है और दो मोटरबोट हैं। लेकिन ये लोग किशोरों के डूबने के बाद यहां पहुंचे। ये ड्यूटी पर न रहकर अन्य जगह जाकर बैठे थे। जबकि इनकी ड्यूटी नदी पर बैरिकेडिंग के पास रहती है।