संभल। जिले के जुनावई क्षेत्र में छत के मलवे में दबकर पिता एवं उसके दो पुत्रों की मौत हो गई तथा पत्नी गंभीर घायल है।
थाना जुनावई के अंतर्गत के ग्राम ग्राम घोंसली वाहन निवासी महावीर (35 वर्ष) मंगलवार को रात के समय अपनी पत्नी सुनीता देवी व दो वर्ष के बेटे ऋतिक एवं दो माह के बेटे सचिन के साथ अपने घर में सो रहा था।
रात्रि में लगभग एक बजे अचानक मकान की कच्ची छत भर भराकर गिर (Roof Collapse) गई, जिसके मलबे में महावीर एवं उसकी पत्नी व बच्चे दब गए। छत गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर आए और दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला तब पड़ोसी दीवार तोड़कर मकान के अंदर घुसे और मलवा हटाकर महावीर एवं उसकी पत्नी व बच्चों को मलबे से बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने चारों घायलों को जुनावई सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने महावीर, ऋतिक एवं सचिन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल सुनीता देवी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।