अमरोहा। जिले के गजरौला कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे पर हाईवे रिसोर्ट के सामने पुल पर ट्रक से ओवरटेक कर रही एक कार ट्रक में घुस गई। इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई।
महिला ने गजरौला के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। उधर हादसे (Road Accident) में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही दुर्घटना करने वाला ट्रक मौके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को गजरौला सीएचसी में मोर्चरी पर रखवा दिया है। युवकों की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर दिल्ली दिशा से आ रही एक कार गजरौला में हाईवे रिसोर्ट के सामने बने ओवर ब्रिज पर ट्रक से ओवरटेक करने के दौरान ट्रक में जा घुसी। हादसे के वक्त कार में 3 लोग सवार थे। हादसे में कार सवार आगे बैठे दोनों लोगों और पीछे बैठी महिला की मौत हो गई है।
किंग खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने रोका, इस वजह से लगा 7 लाख का जुर्माना
मरने वालों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को गजरौला सीएचसी में मोर्चरी पर रखवा दिया है। पुलिस सभी की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि कार दिल्ली से मुरादाबाद दिशा में जा रही थी।