Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क हादसे में स्कूली बच्चों समेत तीन की मौत

Road Accident

Road accident

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नागल क्षेत्र में शनिवार को बस अड्डे पर एक बेकाबू डंपर ने स्कूली बच्चों समेत छह लोगों को कुचल (Road Accident) दिय जिसमें दो छात्रों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस उपाधीक्षक देवबंद अशोक शिशोदिया के मुताबिक आरोपी डंपर चालक अंबेज पुत्र ईकराम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब नौ बजे नागल बस स्टैंड पर काफी लोग बस के इंतजार में खड़े थे। सहारनपुर से मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे खनन सामग्री से लदे बेकाबू ट्रक ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया। मौके पर अफरा तफरी मच गई। उस समय बस की इंतजार में स्कूली बच्चे भी वहां खड़े थे वे भी उसकी चपेट में आ गए।

मृतकों में 18 वर्षीय युवक नौमान निवासी गांव पांडोली, 20 वर्षीय युवक लक्की निवासी गांव जेननपुर शामिल हैं। दोनों 12वीं के छात्र थे। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।

घायलों में 19 वर्षीय मोंटी पुत्र विनोद निवासी गांव जैनपुर, 18 वर्षीय जैद पुत्र शहजाद और 19 वर्षीय युवक सुमित पुत्र ऋषिपाल शामिल है। एसपी देहात सागर जेन मोके पर पहुचे।

Exit mobile version