हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के लोनार कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार कार (Road Accident) की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सांडी-शाहबाद मार्ग के गदाईपुर गांव के मोड़ के पास जगदीशपुर की तरफ से आर रही एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने शाहबाद की तरफ से आ रहे मोपेड सवार और गदाईपुर गांव की तरफ से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में ग्राम बिहगवा थाना बेहटागोकुल निवासी सर्वेश (40 ) और अशोक (21) के अलावा बाइक सवार नरेश (40 ) ग्राम गदाईपुर की मौत हो गयी।
नरेश चौकीदार था और अपने चाचा को लेने बाइक से सड़क पर आया था। इसी दौरान हादसे (Road Accident) का शिकार हो गया। अशोक की 18 अप्रैल को शादी थी।