फर्रुखाबाद केथाना मेरापुर क्षेत्र में मंगलवार की शाम हुई मार्ग दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई। 10 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे का शिकार सभी लोग पड़ोसी जिला एटा से एक व्यक्ति की हुई मौत के बाद मिट्टी में शामिल होकर लौट रहे थे।
थाना जहानगंज के ग्राम अजी जलपुर निवासी अमरुउद्दीन की पत्नी कसीदा बेगम (40) स्वर्गीय अतीक खां की पत्नी मुनीजा (50)आदि अनेकों लोग जनपद एटा के ग्राम नगला नदरौला मे एक व्यक्ति की हुई मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे।
सभी लोग तीन बोलेरो में सवार थे। जब बोलेरो सायं थाना मेरापुर के पखना चौराहे के निकट से गुजर रही थी उसी समय सामने तेजी से आए डीसीएम चालक ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। मेरापुर के एसओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मोहम्मदाबाद भिजवाया गया। डाक्टर ने कसीदा बेगम एवं मुनीजा को मृत घोषित कर दिया। एक दस बर्षीय बच्चे की भी मौत हो गई। 10 घायलों को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे के बाद चालक खाली डीसीएम को छोड़कर भाग गया। डीसीएम पुलिस के कब्जे में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह सभी लोग एक व्यक्ति की मौत पर उसके अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। दूसरी तरफ हादसे का शिकार हुए लोगों के गांव अजीजलपुर में कोहराम मच गया है। भारी संख्या में लोग लोहिया अस्पताल की ओर रवाना हो गए हैं।