फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में शुक्रवार को गंगा स्नान करते तीन लोग डूब (Drowned) गए जिसमें एक युवक का, शब बरामद हुआ जबकि दो की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम मकू नगला निवासी संजीव (30) अपने पुत्र रोहित (10) के साथ नाव पर सवार होकर गंगा के दूसरे किनारे स्नान के लिए गये थे।
नाव खड़ी करके दोनों गंगा में स्नान के लिए जैसे ही उतरे कि गहरे जल में डूब गये। इन्हें बचाने के लिए पास ही पहाड़ी पर खडे चचेरे भाई शिवकुमार (36) ने छलांग लगा दी और वह भी गहरे, जल में डूब (Drowned) गया।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भटपुरा और आजाद नगर से गोताखोरों को बुलाकर गंगा में डूबे लोगों की खोजबीन शुरू की। देर शाम शिव कुमार का शव गोताखोरों ने जल से बाहर निकाल लिया जबकि अन्य दो की तलाश जारी है।