एसटीएफ की लखनऊ फील्ड इकाई ने बुधवार दोपहर कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के बरीपुर बाईपास के पास से गांजे की अन्तरराज्यीय तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। टीम ने तस्करों के कब्जे से छह कुन्तल गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
मादक पदार्थों की तस्करी मामले में हरियाणा के नूह जनपद में स्थित नगीना थाना क्षेत्र के फिरोजपुर मरोड़ गांव निवासी मोहम्मद अनवार और मुबारक अली, बिहार के समस्तीपुर जनपद के महोसिंधिया थाना क्षेत्र के भदियार गांव निवासी मोहम्मद अनवार को गिरफ्तार किया गया है।
टीम ने तस्करों के कब्जे से छह कुन्तल गांजा और चार फोन, आधार कार्ड, मतदान पहचान पत्र, ट्रक, एक मोटर साइकिल एवं 1190 रुपये बरामद किये हैं।
लखनऊ विवि के डॉ. नीरज जैन को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड से किया गया सम्मानित
यह गिरफ्तारी मादक पदार्थो की बिक्री पर काबू पाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लखनऊ एसटीएफ के निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा ने कोखराज पुलिस से सम्पर्क किया और कोखराज बाईपास के पास से गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ कोखराज थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ के प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि लखनऊ की टीम द्वारा बरामद किए गए गांजे की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताया जा रहा है।